नागफनी का पौधा विपरीत परिस्थिति में भी हरा भरा रहता है । इसे ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती । अगर आप कोई भी पेड़ लगाएँगे तो उन्हें बहुत देखभाल की ज़रूरत होती है । नियमित देखभाल के बाद भी अगर आप सौ पेड़ लगाएँगे और सत्तर भी ठीक से हो जाएँ तो बड़ी बात है लेकिन नागफनी अपने आप में अलग है । इसे देखभाल की ज़रूरत ही नहीं । हमने एसे बहुत लोग देखे होंगे जो अपने बच्चों को हर सुख सुविधा देते हैं उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ते फिर भी बच्चे जीवट नहीं बन पाते । बच्चे शिकायत करते ही मिलेंगे । वहीं कुछ एसे भी होते हैं जिन्हें शिकायत करना आता ही नहीं जैसे नागफ़नी को कोई शिकायत नहीं । एसे लोगों को आप दुर्गम से दुर्गम काम में लगा दीजिए ये उस काम को खिलवाड़ बना लेंगे । इन्हें बड़ी से बड़ी मुसीबत में डाल दीजिए उन्हें मुसीबत हमेशा कम लगेगी । ये आपको कहते मिलेंगे मुश्किल तो है लेकिन ज़्यादा बड़ी नहीं थोड़ी और बड़ी होती तो निपटने में ज़्यादा मज़ा आता । ये है असल नागफनी जो हर परिस्थिति में सही परिणाम देने की क्षमता रखती है वो भी बिना किसी शिकायत के ।