एक पुरानी ग़ज़ल है अंगूर की बेटी ने क्या क़हर ढाया है शुक्र है अंगूर को बेटा ना हुआ ।
कई बार पार्टियों में हल्के हल्के सुरूर में ये ग़ज़ल समाँ बाँध देती है । वैसे शराब भी दो प्रकार की होती है जिसको अंग्रेज़ी भाषा में लिकर और वाईन कहा जाता है । लिकर अन्य फलों से बनती है जबकि वाईन अंगूर से बनती है इसलिए इसे अंगूर की बेटी भी कहा जाता है लेकिन कई बार देशी शराब का पेग लगाने वाला भी इस ग़ज़ल को गुनगुना कर वाईन की फ़ीलिंग ले लेता है ।
शमशेर भाई कॉस्टिंग विभाग के मुखिया है । उन्हें हर काम की रिटर्न आन इन्वेस्टमेंट (आर ओ आई) निकालने की आदत है । अगर शाम को दारू पीते हैं तो भी आर ओ आई निकालने की सोचते हैं । सभी आम इंसानों की तरह घर में तो भीगी बिल्ली बने रहते हैं अगर पत्नी ने थोड़ी ज़ोर से बोल दिया तो जितनी चढ़ी होती है उससे भी ज़्यादा उतर जाती है । अब आर ओ आई तो निकालनी ही है तो घर से बाहर जितना हो हल्ला कर सकते हैं करते हैं । अगर शमशेर भाई ने दो पेग लगाए हैं तो उनसे बहस ना करें अन्यथा उन्होंने जो खर्च किया हैं उसका रिटर्न आप को चार बाते सुनाकर निकालने से शमशेर भाई चूकेंगे नहीं ।