नर दा का न्यू ईयर रिजोलूसन

नारायण सिंह को लोग नर दा के नाम से पुकारते हैं । नर दा एक नम्बर के बेवड़े हैं सुबह कुल्ला भी शराब से करते हैं । हर साल शराब छोड़ने का रिजोलूसन लेते हैं फिर थर्टी फ़र्स्ट को ये सोचकर जमकर पीते हैं कि कल यानी अगले साल से शराब छोड़ देंगे । रात में इतनी ज़्यादा हो जाती है कि उतारने के लिए साल के पहले दिन ही सुबह ही दो पेग मजबूरी में लगाने पड़ते हैं और न्यू ईयर रिजोलूसन पहले ही दिन दम तोड़ देता है ।
अपने पिछले अनुभवों से सबक़ लेते हुए नर दा ने 2024 के लिए एक रिजोलूसन में तब्दीली की है । अब उन्होंने नए साल में गीता पाठ का संकल्प लिया है । नर दा 2024 में प्रतिदिन गीता के कुछ श्लोकों का पाठ करेंगे ।

Leave a comment