आज से छः दिन बाद नव वर्ष 2024 की शुरुआत होगी । हर साल की तरह इस साल भी हम कुछ न कुछ संकल्प लेंगे । अधिकतर नववर्ष के संकल्प (new year resolution) पहले दिन या पहले हफ़्ते में ही दम तोड़ देते हैं । यदि संकल्प आवेश में आकर बिना सोचे समझे लिया जाएगा तो उसका टूटना निश्चित है । यदि आप चाहते हैं कि आपका संकल्प पूरा हो तो आप अपने संकल्प का चुनाव ठीक से करे । कोई भारी भरकम संकल्प लेने से बचे । हल्का फ़ुल्का संकल्प करें फिर उस पर दृढ़ रहे । यदि जीवन में सुधार की तरफ़ बढ़ना है तो नव वर्ष संकल्प बहुत उपयोगी है । हम हर साल छोटे छोटे संकल्प लेकर काफ़ी सुधार कर सकते हैं । अभी छः दिन का समय शेष है इस दौरान हम नववर्ष संकल्प का पूर्वाभ्यास कर सकते है। उदाहरण के लिए जैसे हमने संकल्प लिया नये साल में हम किसी के भी बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं करेंगे तो इसकी पूर्वाभ्यास हम अभी कर सकते हैं।
आपका नव वर्ष संकल्प अवश्य पूरा हो और आप प्रगति पथ पर अग्रसित रहें यही ईश्वर से कामना है 🙏