रोहताश

रोहताश एक मेहनतकश शख़्स है । रोहताश को बेबाक़ी के लिए जाने जाना जाता है । घर वालों ने लाख दुनियादारी समझाने की कोशिश की लेकिन रोहताश बैल का बैल ही रहा । बिना लाग लपेट के अपने विचार रखने वाला चाहे दिल से साफ़ हो या ना हो दिमाग़ से साफ़ ज़रूर होता है । रोहताश की दादी ने समझाया कोयल एक बेहद धूर्त पक्षी है जो कौवे को बेवक़ूफ़ बनाती है लेकिन मीठी बोली के कारण कोयल सभी को प्रिय होती है इसलिए हमेशा मीठा बोलना चाहिए । लेकिन रोहताश कहाँ मानने वाला । उसे तो बेबाक़ी पसंद है जो बेहद कड़वी होती है ।

Leave a comment