चौधरी

एक लड़का बिच्छुओं पर शोध कर रहा था । वह लड़का इतना पारंगत हो गया था कि सांकेतिक भाषा में किसी बिच्छु से भी बात कर सकता था ।
पास में एक बिच्छु का दल चला जा रहा था । उस लड़के ने एक बिच्छु से पूछा – मुझे बिच्छुओं के बारे में कुछ जानकारी हासिल करनी है । मै तुम्हारे चौधरी साहब से बात करना चाहता हूँ । तुम्हारा चौधरी कौन है ? बिच्छु ने जवाब दिया – किसी को भी हाथ लगाकर देख ले , यहाँ तो सभी चौधरी हैं ।
आजकल अगर आप किसी काम को लीड करोगे तो आपको काम करने वाले कम और सलाह देने वाले ज़्यादा मिलेंगे । आपको एक से बढ़कर एक शानदार तरीक़े बताये जाएँगे । प्रेज़ेंटेशन का जमाना है चौधरियों से सावधान रहें ।

Leave a comment