बैगन की नौकरी

एक बार अकबर बादशाह ने सभी दरबारियों से कहा आज मै तुम्हें बैगन की सब्ज़ी खिलाऊँगा । सभी को भोजन दिया गया बैगन की सब्ज़ी बिल्कुल बेस्वाद थी लेकिन सभी दरबारी जैसे तैसे बैगन की सब्ज़ी खा गये।
अकबर ने बीरबल से पूछा बैगन की सब्ज़ी कैसी लगी ? बीरबल ने कहा बैग़न की सब्ज़ी बेहद लज़ीज़ थी मज़ा आ गया । अकबर के जाने के बाद दरबारियों ने बीरबल से पूछा बैगन की सब्ज़ी बेहद बेस्वाद थी तुमने उसे बेहद लज़ीज़ क्यों बताया । बीरबल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – मैं बादशाह की नौकरी कर रहा हूँ बैगन की नहीं । मैं वही बोलूँगा जो बादशाह को अच्छा लगेगा।
आप अक्सर एसे लोगों को देख सकते है जो सही ग़लत के हिसाब से नहीं बोलते बल्कि अपने फ़ायदे के हिसाब से बोलते हैं । आज के समय में सही को सही कहने की भारी क़ीमत चुकानी पड़ती है ।

Leave a comment