जिओ और जीने दो

आ जाए कोई आने दो
चला जाए तो जाने दो
खाने वाले को खाने दो
पकड़ा जाए तो थाने दो
पाने वाले को शक्कर दो
बेवक़ूफ़ों को टक्कर दो
होता है जो हो जाने दो
कहने वालों को कहने दो
खुश रहो ख़ुश रहने दो
जिओ और जीने दो

Leave a comment