एक बार की बात है एक लड़के ने दावा किया कि वह एक समय में बीस प्याज़ खा सकता है । फिर शर्त लग गई अगर लड़का बीस प्याज खाएगा तो उसे बीस हज़ार रुपए का इनाम दिया जाएगा और अगर नहीं खा पाएगा तो उसे बीस डंडे मारे जाएँगे । लड़के ने शर्त मान ली । लड़के ने प्याज़ खाने शुरू किए और पंद्रह प्याज़ खा लिए । अब उसके लिए और प्याज़ खाना मुश्किल हो गया । जैसे तैसे दो तीन प्याज़ और खाकर उसने हार मान ली। कुल मिलाकर अठारह प्याज़ खाने के बाद उसे बीस डंडे मारे ग़ए।
इस कहानी से ये शिक्षा मिलती है कि अपनी क्षमता से अधिक का वादा करने वाला काम भी ज़्यादा करता है और नुक़सान भी उठाता है।