कमरे की व्यवस्था

हमारे गुरुजी कहा करते थे कि अगर किसी इंसान की प्लानिंग क्षमता देखनी है तो उसके कमरे को देखिए । अगर उसका कमरा बहुत अच्छे से व्यवस्थित रहता है तो समझ लेना एसा व्यक्ति बहुत ही सुलझा हुआ इंसान है और हर काम योजनाबद्ध तरीक़े से ही करेगा । जो इंसान अपना रहने वाला कमरा व्यवस्थित नहीं कर सकता वो वह अपना जीवन व्यवस्थित तरीक़े से नहीं जी सकता । ये कसौटी थोड़ी अटपटी लगती है लेकिन है बिल्कुल सटीक ।

Leave a comment