अगर आपको किसी बड़े काम का नेतृत्व करना है तो आपका पहला काम होगा टीम के सदस्यों की व्यक्तिगत क्षमता को पहचानना । ये काम आसान नहीं है इसके लिए आपको काम की गहरी समझं होना ज़रूरी है । आज के समय में जो जितना निकम्मा होगा वो प्रथम दृष्टया सबसे ज़्यादा काम का लगेगा क्योंकि काम करना और काम दिखाना दोनों अलग अलग चीजें हैं । कुछ लोग चूहा भी मार दें तो उसकी एसी शानदार व्याख्या करते है जैसे उन्होंने शेर मार दिया हो । जो असल काम के लोग होते हैं अगर सचमुच शेर भी मार दें तो भी चुप रहते हैं । जिन्हें काम की गहरी समझं नहीं होती वो चूहा मार को ही बड़ा शिकारी मानते हैं ।
आप किसी भी टीम से तभी अच्छा काम करवा सकते हैं जब आपको सदस्यों की व्यक्तिगत क्षमता का पता हो । अगर खेत में जुताई करनी है तो बैल को ही काम पर लगाना होगा । कुत्ते बिल्ली को हल चलाने में नहीं लगा सकते ।