पिछले कुछ समय में कम्प्यूटर साइंस ने ज़बरदस्त तरक़्क़ी की है । ख़ासकर आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स में नए नए कीर्तिमान गढ़े हैं । कुछ समय पहले एक अच्छी पावरपोईंट प्रेज़ेंटेशन बनाने में घंटों लगते थे जबकि ए आई ने इसे कुछ मिनटों का काम बना दिया है । कुछ समय पहले कुछ भी सवाल होता था तो हम सर्च इंजिन गूगल या बिंग की मदद लेते थे जो अब बीते दिनों की बात हो गई है । अब शेयर जी पी टी जैसे कई ए आई टूल आ गए हैं जिनके पास आपके हर सवाल का सटीक उत्तर हैं । ए आई की दुनिया से ताल से ताल मिलाते हुए अब गूगल ने ए आई टूल गूगल बार्ड लॉंच कर दिया है । माइक्रसॉफ़्ट ने कोपाईलेट लॉंच कर दिया है । क्विलबॉट डॉट काम आपको मैल राइटिंग में मददगार है । ए आई ने लगभग हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और जिस रफ़्तार से ए आई तरक़्क़ी कर रहा है वो वाकई क़ाबिले तारीफ़ है ।