आज कंपीटिशन ने राह में गाढ़ दी कील
होनहार मेहनत कर रहे, गधे देख रहे रील
वक़्त ज़ाया किया सजा हो जाएगी तामील
ना गवाह काम आए ना बचा पाएगा वकील
और धरी रह जाएगी सारी की सारी दलील
वक़्त की आँधी सपनों को जाएगी लील
वक़्त बहुत क़ीमती है इसे मत करो जलील
वक़्त रहते तौबा कर लो, मत देखो तुम रील