ज़मीन का रोड़ा

चमनलाल को टेलीविज़न पर डब्लू डब्लू एफ मुक़ाबला देखने का बड़ा चस्का है । चमनलाल खुद को अंडरटेकर से कम नहीं समझता है जबकि हक़ीक़त में अगर कोई चमनलाल को ठीक से एक थप्पड़ भी जड़ दे तो चमनलाल को ग्लूकोज़ चढ़ाए बिना होश नहीं आएगा ।

एक दिन चमनलाल जॉन सीना और ब्रॉक लस्नर का मुक़ाबला देख रहा था । तभी चमन की दादी वहाँ आई और मुक़ाबला देख कर बोली क्या हुआ ये लड़ क्यों रहे हैं कुछ ज़मीन का रोड़ा है क्या ?

दादी ने लोगों को ज़मीन के लिए लड़ते देखा था । ज़मीन के मामले में एसे मुक़ाबले लाइव देखे जा सकते हैं ।

गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है – जहाँ सुमति तहँ सम्पत्ति नाना, जहाँ कुमति तहँ विपत्ति निधाना। लेकिन ज़मीन के लिए लड़ने वाले तुलसीदास जी से इत्तेफाक नहीं रखते ।

Leave a comment